कोरोना महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य समस्या एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयी है। इस बीमारी ने लोगों को शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी कमजोर किया है। 10 अक्टूबर 2020 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार लगभग 7.5 प्रतिशत भारतीय किसी न किसी मानसिक विकार से पीड़ित हैं और इस वर्ष के अंत तक लगभग 20 प्रतिशत भारतीय लोगों के मानसिक बीमारियों से पीड़ित होने की सम्भावना है। आंकड़ों के अनुसार, 56 मिलियन भारतीय अवसाद से पीड़ित हैं और अन्य 38 मिलियन भारतीय चिंता विकारों से पीड़ित हैं। कोरोना काल के दौरान इन मामलों में विशेष अभिवृद्धि दर्ज की गयी है।
महामारी और मानसिक स्वास्थ्य पर अपनी प्रस्तुति के पहले हिस्से में दी वॉइसेस ने इस समस्या से संघर्षरत व्यक्तियों, परिवारों से बात की और विभिन्न अध्ययनों एवं इसके समाधान हेतु कुछ प्रयासों का अवलोकन किया। अपनी प्रस्तुति के दूसरे हिस्से में दी वॉइसेस ने मानसिक स्वास्थ्य कौंसलर वर्षा श्रीवास्तव से इसके विभिन्न आयामों पर बातचीत की। एम्पॉवर स्किल फाउंडेशन (empower skill foundation) की फाउंडर और कॉउंसलर वर्षा श्रीवास्तव, महामारी के दौरान मानसिक रूप से टूट चुके लोगों में फिर से जीने की उम्मीद जगाई है। महामारी के इस दौर में वर्षा श्रीवास्तव निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परामर्श देने का लोक कल्याणकारी कार्य कर रहीं हैं।
सुनिए वर्षा श्रीवास्तव से मीतू सिंह की विशेष बातचीत
2 Comments
Well done Mittu.
Beautifully attempted story…Both the parts were very interestingly designed. Grt efforts mam