पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण ,
चारों दिशाओं में महान।
यह है मेरा भारत देश ।।
सभ्यता संस्कृति परमार्थ,
विभिन्नता में भी सौहार्द ।
यह है मेरा भारत देश ।।
झाँसी की रानी संतान,
शिवाजी महाराणा सम्मान ।
यह है मेरा भारत देश ।।
धरती करदें स्वर्ण किसान,
ऋषि मुनि जैसे गंगा स्नान।
यह है मेरा भारत देश ।।
रंग अनेक ढंग अनेक,
फिर भी भारत श्रेष्ठ और एक ।
यह है मेरा भारत देश ।।
एक भारत श्रेष्ठ भारत ।
यह है मेरा भारत देश ।।
एक भारत श्रेष्ठ भारत ।
यह है मेरा भारत देश ।।